Type Here to Get Search Results !

*💫🌈सितंबर माह तक गुड्स ट्रैफिक से रूपये 2600 करोड़ से अधिक राजस्व अर्जित*

नर्मदापुरम । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पमरे महाप्रबंधक मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं परिचालन विभाग के नेतृत्व में चालू वित्तीय 2023-24 वर्ष के सितंबर माह तक 2696 करोड़ 01 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2579 करोड़ 47 लाख रूपये की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। *चालू वित्तीय वर्ष के छः माह में तीनों मण्डलों में माल यातायात राजस्व इस प्रकार है :-* *जबलपुर मण्डल* ने 1670 करोड़ 95 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1641 करोड़ 08 लाख रूपये की तुलना में लगभग 02 प्रतिशत अधिक है। *भोपाल मण्डल* ने 513 करोड़ 47 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 471 करोड़ 73 लाख रूपये की तुलना मेंलगभग 09 प्रतिशत अधिक है। *कोटा मण्डल* ने 511 करोड़ 59 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया , जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 466 करोड़ 66 लाख रूपये की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है।पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.