Type Here to Get Search Results !

विधायक ने थाने के हनुमान मंदिर में किया पूजन, पुलिस स्टाफ को दी दशहरे की शुभकामनाएं

 


पिपरिया। दशहरे के पावन पर्व पर पिपरिया पुलिस अनुविभाग के सभी थानों में विधि-विधान से शस्त्र पूजन के कार्यक्रम संपन्न हुए। परंपरा के अनुसार थानों में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया।

पिपरिया के मंगलवारा थाना स्थित हनुमान मंदिर में विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने शस्त्र पूजन कर पुलिस स्टाफ को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व सुबह एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के साथ शस्त्र पूजन किया।

दोपहर बाद विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पुलिस बल को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा नेता नवनीत नागपाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनुविभाग के अन्य थानों में भी पारंपरिक विधि से शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।
बनखेड़ी थाना में थाना प्रभारी विजय कुमार संस और पुलिस स्टाफ ने शस्त्रागार से शस्त्र निकालकर पूजन किया।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में थाना प्रभारी आदित्य कुमार सेन के नेतृत्व में पूजन कार्यक्रम हुआ।
वहीं पचमढ़ी थाना में थाना प्रभारी अनूप कुमार विकी और उनके स्टाफ ने पारंपरिक शस्त्र पूजन अनुष्ठान किया।

दोपहर बाद राजपूत क्षत्रिय पूवीर्या महासभा और करणी सेना के पदाधिकारियों ने भी पचमढ़ी रोड स्थित हरी सुमन गार्डन में सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में शस्त्र पूजन संपन्न किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.