दुकानों पर लगी भीड़
नर्मदापुरम 01/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,देवउठनी ग्यारस का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। शुक्रवार से ही गन्ने की आवक तेज हो गई है और शहर की गलियों में जगह-जगह गन्ने की अस्थायी दुकानें फूल मालाओं,फूल दूवा वेलपत्र बेर चना भाजी आवला सिंघाडे पिड़े की सज गई हैं। लोग तुलसी विवाह और श्री लक्ष्मीनारायण पूजन की तैयारी में जुट गए हैं।
शोभापुर रोड, पंचमढ़ी रोड, सांडिया रोड और स्टेशन क्षेत्र में बड़ी संख्या में विक्रेता गन्ना लेकर पहुंचे हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस साल बारिश अधिक होने के कारण गन्ने की आवक थोड़ी देर से शुरू हुई, लेकिन अब खरीदी तेजी पकड़ रही है।
स्थानीय दुकानदार चेतराम कहार ने बताया कि इस बार पांच गन्नों का सेट 100 से 150 रुपये में बिक रहा है। शुक्रवार को बिक्री धीमी रही, लेकिन शनिवार और रविवार को खरीदी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
देवउठनी ग्यारस पर पारंपरिक रूप से गन्ने से मंडप बनाकर तुलसी और श्री लक्ष्मीनारायण का विवाह कराया जाता है। इसी परंपरा के चलते हर वर्ष की तरह इस बार भी बाजार में गन्ने की मांग बढ़ी हुई है।



