Type Here to Get Search Results !

*💫🌈पमरे ने प्रथम छमाही में माल यातायात में बीडीयू के तहत लगभग 38 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया*

नर्मदापुरम । पमरे द्वारा तीनों मंडलों पर व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) लोडिंग के जरिए राजस्व अर्जित किया जा रहा है। पमरे द्वारा चालु वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितम्बर 2023 तक यानी प्रथम छमाही में बिजनेस डवलपमेन्ट यूनिट के तहत माल यातायात में कुल 37 करोड 88 लाख रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया। बीडीयू के तहत नई स्ट्रीम फ्रेट लोडिंग के तहत माल यातायात में महीनों के आंकड़े कि बात करे तो अप्रैल माह में 09 करोड 64 लाख, मई माह में 16 करोड़ 68 लाख, जून माह में  04 करोड़ 68 लाख, जुलाई माह में 02 करोड़ 95 लाख, अगस्त माह में 01 करोड़ 33 लाख और सितम्बर माह में 02 करोड़ 60 लाख रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया।कोटा मंडल में सितम्बर माह के दौरान "संचयन योजना" के तहत 85 वगैनों में विभिन्न कॉमेडिटी का माल लदान किया गया। इस योजना के तहत कोटा, बूँदी एवं भरतपुर गुड्स शेडों से वैगनों में खाद्य तेल, ओनियन, पुट्टी, स्टोन एवं फ्रूट, वेजिटेबल्स इत्यादि की लोडिंग की गई। *पमरे के तीनों मण्डलों में स्थापित बीडीयू मार्केटिंग के तहत सितम्बर माह में निम्नानुसार बिजनेस हासिल किया है :-* *फ़ूड ग्रेन लोडिंग :-*  भोपाल मण्डल के बुदनी से 06 रैक फ़ूड ग्रेन की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये  01 करोड़ 28 लाख का राजस्व अर्जित  किया। *क्लिंकर लोडिंग :-*  जबलपुर मण्डल के साइडिंग ननवारा से 05 रैक क्लिंकर की लोडिंग की गई। इससे रेलवे ने रुपये 01 करोड़ 32 लाख का राजस्व अर्जित किया।रेलवे से  व्यापारी अधिक से अधिक माल यातायात की लोडिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही रेकों की ट्रैकिंग कर व्यापारियों को उनके कंसाइनमेंट की समय पर सटीक जानकारी दी जा रही है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात के अंतर्गत व्यवसाय विकास इकाई (बीडीयू) उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.