भोपाल /नर्मदापुरम 2/11/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/ पिपरिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन गर्ल्स अंडर 15 मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर वैदेही राजपूत को अमृत सेवा,जलसेवा समिति के सदस्य सुखदेवसिंह कालोटी,सुजीत पटवा,अरविंद राय,भूतपूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, नीतिन परसाई, छगन कुशवाहा सचिन शर्मा, सुभाष अग्रवाल, वीरेंद्र, ने समस्त खेल प्रेमी एवं सामाजिक बंधुओं ने वैदेही का मान बढ़ाया और अग्रसर आगे बढ़ने की उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं प्रदान की एवम् फूलमाला साल के द्वारा वैदेही और पिता गोविंद सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया ।
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम गर्ल्स अंडर 15 मे प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम फिर से गौरांवित कर दिया अब वैदेही टीम इंडिया में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश की टीम से खेलेगी ओर बहुत ही जल्द टीम इंडिया मे अपना स्थान बनायेगी यह नगरवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है। वैदेही के मध्यप्रदेश टीम में शामिल होने पर नगरवासियों ने वैदेही को बधाइयां प्रेषित की । ज्ञात हो वैदेही 17 मार्च 2014 में अपने पिता गोविंद राजपूत के साथ क्रिकेट के लिए महज 5 साल की उम्र में मैदान में उतरी थी। लगातार मैदान में वैटिंग केचिंग विकेट केपरिंग में महारत हासिल करती रही ।
विज्ञापन