Type Here to Get Search Results !

पिपरिया में धूमधाम से गणेश विसर्जन, जयकारों से गूंजे घाट क्रेन से हुआ बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन


समिति ने कहा हमारी गलतियों को माफ करना बप्पा 


 नर्मदापुरम 07/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया - गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। हवन-पूजन के बाद बैंड-बाजों की गूंज और भक्तों के नृत्य के बीच बप्पा की शोभायात्राएँ विसर्जन घाटों तक पहुँचीं। जयकारों से माहौल गूंज उठा और श्रद्धालु “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष के साथ प्रतिमाओं को विदा करते रहे। नर्मदा नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण प्रशासन ने

सिवनी घाट, सीताराम घाट और बाजार घाट पर विशेष व्यवस्थाएँ कीं। सुरक्षा के मद्देनज़र वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। होमगार्ड जवानों और गोताखोरों की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।



क्रेन से हुआ बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन

श्री गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने कान पकड़ कर दंड बैठक कर  सांंडिया,सिवनी नर्मदा पुल पर गणेश विसर्जन के दौरान अपनी गलतियों को माफी मांगते हुए , लोग देखकर हुये आर्चित चकित,

सिवनी घाट पर विशाल प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेन की मदद से किया गया। इस दौरान एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव और एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने सुबह से ही घाटों का निरीक्षण किया। तहसीलदार वैभव बैरागी और मनोज नामदेव के निर्देशन में विसर्जन कार्य सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
प्रशासन ने शाम 6 बजे तक विसर्जन का समय निर्धारित किया था। हालांकि, कुछ समितियाँ निर्धारित समय के बाद भी घाटों पर पहुँचीं। ग्राम पंचायत सांडिया सिवनी और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी घाटों पर मौजूद रहे।
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तक लगभग 50 प्रतिशत प्रतिमाओं का विसर्जन पूरा हो चुका था। चौकी प्रभारी किशन उईके के अनुसार रविवार शाम तक और प्रतिमाओं का विसर्जन होना शेष है।



क्रेन से हुआ बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन




विज्ञापन के लिए संपर्क करें...
9424464555




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.