Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम पिपरिया के इनकमटैक्स इंस्पेक्टर बने शर्मा


 नर्मदापुरम 17/03/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम  पिपरिया   नगर की एक प्रतिभा जगदीश ममता शर्मा के सुपुत्र ,सुधांशु शर्मा का नगर आगमन हुआ । बचपन से मेधावी छात्र रहा । हाल ही में उसका चयन संयुक्त स्नातक स्तरीय (C.G.L.)मुख्य  परीक्षा वर्ष 2024  में हुआ है। सुधांशु शर्मा की आल इंडिया रैंक 753वीं है। उसने परीक्षा के 18,114 पदों में से महत्वपूर्ण पद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है। यह नगर के लिए बड़ी उपलब्धि है। महज 24 वर्षीय सुधांशु शर्मा आजाद वार्ड, माता मार्ग संगम पिपरिया के निवासी है। सुधांशु को इनकमटैक्स इंस्पेक्टर बनने पर पूरा परिवार प्रफुल्लित हो गया। सुधांशु के ऊपर माता पिता का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा । सुधांशु को मित्रों आसपास के पड़ोसियों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.