Type Here to Get Search Results !

पिपरिया | ऑपरेशन मुस्कान में पिपरिया पुलिस की बड़ी सफलता — 17 वर्षीय अपहर्ता बालिका 24 घंटे के भीतर बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

17 वर्षीय अपहर्ता बालिका 24 घंटे के भीतर बरामद, आरोपी गिरफ्तार


नर्मदापुरम 6/12/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् थाना पिपरिया (मंगलवारा) पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय अपहृत बालिका को केवल 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। वहीं घटना में शामिल आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो प्लेजर स्कूटी जप्त की गई है।

मामला

ग्राम खापरखेड़ा निवासी फरियादी ने 04 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। थाना पिपरिया में धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्ण एस. थोटा (IPS) ने तत्काल टीम गठित कर नाबालिग की शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन (रा.पु.से.) तथा एसडीओपी पिपरिया श्री मोहित यादव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

ऐसे मिली सफलता

पिपरिया पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर, पार्किंग एरिया, टिकट घर के पास, यात्री प्रतीक्षालय सहित आसपास के सभी संभावित स्थानों पर जांच की।
इसके साथ ही थाना क्षेत्र के CCTV फुटेज का बारीकी से विश्लेषण, फोटो दिखाकर पूछताछ और साइबर सेल की तकनीकी मदद ली गई।

तकनीकी इनपुट में पता चला कि नाबालिग को अभिषेक अहिरवार (22), निवासी चांदीखेड़ी थाना सोहागपुर, अपनी लाल रंग की स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। टीम ने तुरंत चांदीखेड़ी में दबिश देकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने की पुष्टि होने पर प्रकरण में उचित धाराएँ बढ़ाई गईं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

24 घंटे में बरामदगी

संपूर्ण कार्रवाई के दौरान पिपरिया पुलिस टीम लगातार प्रयासरत रही और 05 दिसंबर 2025 को बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में प्रमुख रूप से —
निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सउनि सुशील कुशवाहा, प्रआर पूनमचंद (446), आर. हेमंत (112), आर. शिवम (115), आर. राधेश्याम, म.आर. निधि (941), म.आर. श्यामा (657) की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.