![]() |
विश्वहिन्दू परिषद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन |
नर्मदापुरम 20/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा कार्यक्रमों में धार्मिक गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पिपरिया को ज्ञापन सौंपा।
![]() |
ज्ञापन की प्रति |
संगठन ने ज्ञापन में कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर होने वाले गरबा आयोजनों में मर्यादा बनी रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से कड़े दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
ज्ञापन में रखे प्रमुख सुझाव—
• गरबा कार्यक्रमों में केवल धार्मिक व मर्यादित गीत ही बजें, अश्लील या आपत्तिजनक गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
• सभी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए।
• प्रवेश के समय फोटो पहचान पत्र की जांच की जाए।
• हिंदू परंपरा अनुसार तिलक लगाकर ही प्रवेश दिया जाए।
• आयोजन स्थल पर महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए।
![]() |
ज्ञापन में रखे प्रमुख सुझाव—
• गरबा कार्यक्रमों में केवल धार्मिक व मर्यादित गीत ही बजें, अश्लील या आपत्तिजनक गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
• सभी प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए।
• प्रवेश के समय फोटो पहचान पत्र की जांच की जाए।
• हिंदू परंपरा अनुसार तिलक लगाकर ही प्रवेश दिया जाए।
• आयोजन स्थल पर महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रमों की निगरानी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता करेंगे और यदि कोई आयोजन समिति तय नियमों का पालन नहीं करती, तो कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि नवरात्रि पर्व की सांस्कृतिक पवित्रता और धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।
विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि नवरात्रि पर्व की सांस्कृतिक पवित्रता और धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।