बिग ब्रेकिंग न्यूज
भोपाल 7/9/2025 भोपाल का हिन्दू उत्सव समिति का चल समारोह को जल्दी समाप्त करने के लिए पुलिस ने जल्दी जल्दी प्रतिमा बढ़वाई जिसके कारण मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई रोशन पूरा के मूर्ति का ट्राला टूट गया जिसके कारण मूर्ति गिर गई हिन्दू समाज में रोष है पुलिस की दादा गिरी का आलम ये था 8 बजे चल समारोह शुरू करवाया दर्शनार्थियों को भगाया गया मूर्तियों की लाइट 4 बजे से बंद करवा दी नमाज हो रही है बोल कर 55 डीजे बंद करवा दिए पूरा हिन्दू समाज पुलिस प्रशाशन की दादा गिरी बता रहा है ओर एक बड़े आंदोलन की बात बोल रहा है क्योंकि 18 से अधिक मूर्ति जल्दी भागने पर क्षतिग्रस्त हो गई 10 दिन की सेवा के बाद हिंदुओं की धार्मिक भावना आहात हुई