पिपरिया पुलिस ने चोरी के आरोपी को दबोचा, 2.50 लाख रुपए बरामद
November 06, 2025
0
नर्मदापुरम 06/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,थाना पिपरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है।
घटना 26 सितंबर 2025 की है, जब फरियादी शंकर पटैल निवासी गुजरस्वापा (तहसील सोहागपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सीआईएसएफ में पदस्थ है और छुट्टी के दौरान ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए स्टेट बैंक सोहागपुर शाखा से 2.50 लाख रुपये निकालकर पिपरिया स्थित महिन्द्रा शोरूम आया था। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल के बैग में रखे रुपये चोरी कर लिये थे।
फरियादी की शिकायत पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा एस (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पहचान अमित सासी पिता रमेशचंद्र सासी (20 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबड़ा जिला बारां (राजस्थान), हाल मुकाम कढिया सासी जिला राजगढ़ के रूप में की।
टीम ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से पूरे ₹2,50,000 रुपए की मशरुका रकम जब्त कर ली। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी पिपरिया मोहित यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, सउनि सुशील कुशवाहा, प्रआर योगेश यादव, आर शिवम वर्मा, आर प्रतीक साहू, आर हेमंत पटेल, तथा सायबर सेल से आर संदीप यदुवंशी और आर दीपेश सोलंकी की विशेष भूमिका रही।



