पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन,
नर्मदापुरम 23/07/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया बेयर हाऊस मालिक बनखेड़ी भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष के यहां नेफेड की कार्यवाही के बाद मंगलवार को भी जांच जारी थी। जिसको कवरेज करने पिपरिया मीडिया से दैनिक भास्कर के पत्रकार अजय घुरका, लोकेश मालवीय और शकील नियाजी से बेयर हाऊस मालिक ने दुर्व्यवहार किया। और कवरेज करने से रोका । और बेयर हाऊस मालिक एवं बनखेड़ी भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष अटल राय ने पत्रकारों को अपशब्द बोलते हुए बेयर हाऊस से बाहर निकलने को बोला।
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अटल राय के पांच बेयर हाऊस है। पिछले वर्ष पत्रिका समाचार पत्र के पत्रकार सतीश राय के साथ दहलवाडा बेयर हाऊस मे अटल राय ने बदसलूकी की थी। पूर्व मे इनके कुछ बेयर हाऊस भी ब्लैक लिस्टेड हो गये थे। इस वर्ष भी अटल राय के बाचावानी, दहलवाडा , पडखरा के बेयर हाऊस में पैसा लेने की शिकायत भी किसानों द्वारा की जा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अटल राय के पांच बेयर हाऊस है। पिछले वर्ष पत्रिका समाचार पत्र के पत्रकार सतीश राय के साथ दहलवाडा बेयर हाऊस मे अटल राय ने बदसलूकी की थी। पूर्व मे इनके कुछ बेयर हाऊस भी ब्लैक लिस्टेड हो गये थे। इस वर्ष भी अटल राय के बाचावानी, दहलवाडा , पडखरा के बेयर हाऊस में पैसा लेने की शिकायत भी किसानों द्वारा की जा रही है।
सोमवार की रात मूंग खरीदी केंद्र ग्राम पडरखा के अनन्त श्री वेयरहाउस में अनियमितता पाई जाने पर नेफेड टीम द्वारा बेयर हाऊस शील कर दिया गया। स्टेट हेड नेफेड पुनीत सिंह ने अमानक स्तर के करीब 200 क्विंटल के ढेर देख कर कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक वेयरहाउस शील कर दिया। बेयर हाऊस के सर्वेयर ने बताया कि मेरे आने के पहले ही बेयर हाऊस मालिक द्वारा मूंग खाली करवा दी जाती है। उसमें हम क्या करें । एनसीएमएल कंपनी के सर्वेयर क्लस्टर हेड को भी पूर्व मे शिकायत की थी कि सर्वेयर के नमूना पास किये बिना ही वेयरहाउस संचालक मनमानी ढंग से अमानक मूँग का भंडारण करवा रहा था
मीडिया के साथ दुर्व्यवहार के विरोध मे पत्रकार संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया। टीआई विजय सनस ने बताया कि दोनों पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।............ 9424464555