अवैध शराब परिवहन करते अल्टोकार सहित धरदबोचा
नर्मदापुरम 27/07/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया बनखेड़ी तहसील में गैरकानूनी रूप से गांव गांव मे दारू की बिक्री चरम पर है। इधर प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के बाद पुलिस प्रशासन नशेड़ियों व गैरकानूनी नशे के कारोबारियों के विरुद्ध एक्शन मोड पर आ गया है। एक ओर नशे जैसी सामाजिक विषंगति से छुटकारा हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन के बीच जाकर नशा मुक्ति हस्ताक्षर व जन
जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने पिपरिया पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दे रही है। शनिवार को मंगलवारा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक ऑल्टो कार में 3 पेटी देशी शराब का अवैध रूप से परिवहन करते हुए युवक को धरदबोचा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शराब पिपरिया से बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम अन्हाई विक्रय के लिए ले जाई जा रही थी। गौरतलब हैकि पिछलें दिनों भी बनखेड़ी थाना पुलिस द्वारा एक कार से करीब 20 पेटी शराब जप्त की थी। जानकारी के मुताबिक नए शराब के टेंडर में स्थानीय बनखेड़ी के अनाज व्यापारी अटल राय को पार्टनर बनाये जाने के बाद से बनखेड़ी ब्लॉक के कई ग्राम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में 2 अलग अलग फर्म जायसवाल और रुद्र देव सूरा शराब कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के चलते इन दोनों अवैध शराब की बिक्री का कारोबार चरम पर है।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें ।
9424464555