Type Here to Get Search Results !

पिपरिया रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव


अंग्रेज़ों के जमाने का पुराना ( एफओबी ) फुट ओवरब्रिज आज से बंद, अब बनेगा आधुनिक एस्केलेटर ब्रिज

 नर्मदापुरम 09/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही नई सुविधा मिलने जा रही है। अंग्रेज़ों के जमाने में बना पुराना फुट ओवरब्रिज, जो वर्षों से जर्जर हालत में था, आज से बंद कर दिया जाएगा। रेलवे ने इसे तोड़ने और इसके स्थान पर नया आधुनिक एक्सीलेटर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है।

जबलपुर रेल मंडल के अनुसार नया ब्रिज लगभग 12 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों की सुविधा रहेगी ताकि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और भारी सामान लेकर चलने वाले यात्रियों को परेशानी न हो।

निर्माण कार्य पूरा होने में छह माह से एक वर्ष का समय लग सकता है। निर्माण के दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से प्लेटफार्म तक पहुँचने की व्यवस्था की जाएगी।

यात्रियों ने बताया कि वर्तमान नया फुट ओवरब्रिज पर बंदरों का आतंक बना हुआ है। झुंड में बैठे बंदर यात्रियों को डराते है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें आती है। नया ब्रिज तैयार होने पर यह समस्या भी खत्म होने की उम्मीद है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ब्रिज पूरी तरह सुरक्षित, आधुनिक और सुविधायुक्त होगा, जिससे पिपरिया स्टेशन की पहचान ही बदल जाएगी।


संभावित शीर्षक विकल्प:

1. “पिपरिया स्टेशन पर जल्द बनेगा लिफ्ट और एस्केलेटर वाला नया ब्रिज”


2. “अंग्रेज़ों के जमाने का एफओबी ब्रिज टूटेगा, अब यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा”


3. “यात्रियों को राहत – पिपरिया में बनेगा आधुनिक एस्केलेटर ब्रिज”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.