Type Here to Get Search Results !

थाना कुरई में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम


 जिला सिवनी 06/11/2025 (गोपाल कुमार कुशवाहा)जिला सिवनी, सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से थाना कुरई में जागरूकता अभियान एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता (भापुसे) के निर्देशन में संपन्न हुआ।


पुलिस अधीक्षक मेहता ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु जनसहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

इसी क्रम में 5 नवंबर को थाना कुरई परिसर के सामने एनएच-44 किनारे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एसडीओपी बरघाट ललीत गठरे, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत, एसडीएम कुरई प्रशांत उइके, तहसीलदार सतीश चौधरी, टीआई यातायात विजय बघेल, थाना प्रभारी के.एस. तेकाम, जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले सहित थाना स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मेहता ने लोगों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने और दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा— “एक छोटी सी सावधानी जीवन बचा सकती है।”

कार्यक्रम में ग्राम मोहगांव यादव और ग्राम आमाझिरी के सरपंचों को ग्रामवासियों को हेलमेट पहनने की प्रेरणा देने की शपथ दिलाई गई। मौके पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोका गया, उन्हें समझाइश दी गई और करीब 50 हेलमेट निःशुल्क वितरित किए गए।

यह अभियान जिलेभर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.