Type Here to Get Search Results !

पिपरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई -5 लाख की स्मैक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


नर्मदापुरम पुलिस की सटीक मुखबिर सूचना पर कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

नर्मदापुरम 06/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पिपरिया पुलिस ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 21.5 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस (भापुसे) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबारियों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।


मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

पिपरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हेमंत गिरी गोस्वामी उर्फ अब्दुल, निवासी पिपरिया, सोहागपुर से शोभापुर रोड होकर मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे में छिपने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

जेब से मिला भूरे रंग का पाउडर — निकली स्मैक

तलाशी में आरोपी के अपर की जेब से पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का पाउडर मिला, जो प्राथमिक जांच में स्मैक पाया गया। इसका वजन 21.5 ग्राम निकला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ वह राखी कहार, निवासी जलधारा कॉलोनी, पिपरिया के कहने पर लेकर आया था।


राखी कहार भी आरोपी, उसका परिवार पहले से जेल में

पुलिस ने राखी कहार को प्रकरण में सह-आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय है कि राखी कहार का पति सौरभ कहार और सास उषा कहार पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल में निरुद्ध हैं।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 433/25, धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में एसडीओपी पिपरिया मोहित यादव, निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि. राजेन्द्र कुशवाहा, उनि. भागचंद्र धुर्वे, आरक्षक हेमंत पटेल, शिवम वर्मा, सनेह साहू, प्रतीक साहू एवं सायबर सेल आरक्षक संदीप यदुवंशी की सक्रिय भूमिका रही।
 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.