![]() |
चरित्र शंका में की थी वारदात, जंगल से हुआ आरोपी गिरफ्तार |
जिला सिवनी 05/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी,सिवनी थाना कुरई क्षेत्र के ग्राम दराशीकला में एक सनसनीखेज वारदात में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की लोहे की सब्बल से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 3 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे की है। ग्राम दराशीकला निवासी रामप्रसाद राऊत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा लक्ष्मी प्रसाद राऊत अपनी पत्नी मीरा बाई से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी ने कमरे में रखी लोहे की सब्बल से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही थाना कुरई पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 519/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस का त्वरित एक्शन:
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी बरघाट ललित गठरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने लगातार सर्च अभियान चलाया। 4 नवंबर दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी लक्ष्मी प्रसाद राऊत को दराशीखुर्द के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की थी। आरोपी के बताने पर घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल भी बरामद कर ली गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जिन्होंने निभाई अहम भूमिका:
थाना प्रभारी निरीक्षक के.एस. तेकाम, सउनि शैलेन्द्र डोंगरे, दिलीप सरेयाम, डी.एल. सल्लाम, अजय परिहार, भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, प्र.आर. लक्ष्मण भलावी, संतोष धुर्वे, महेन्द्र परतेती, आरक्षक बालचंद नगरधने, प्रकाश उइके, उत्तम सरेयाम, अविनाश पाण्डेय, ओमकार परतेती, अजय उइके एवं यशपाल उइके का विशेष योगदान रहा।
