Type Here to Get Search Results !

जादू नहीं विज्ञान : कहानी स्कूल ने रचा कमाल विकासखंड में प्रथम, जिले में मिला तीसरा स्थान




जिला सिवनी 6/12/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी,घंसौर वैज्ञानिक सोच और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘जादू नहीं विज्ञान’ प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कूल की इस सफलता ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि विज्ञान शिक्षकों के समर्पित प्रयासों को भी सिद्ध किया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मिला मार्गदर्शन
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान निरंतर छात्रों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का संचालन रसायन शास्त्र की शिक्षिका राजनन्दनी चतुर्वेदी एवं पूर्णिमा सिसोदिया के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने तैयारियों से लेकर आयोजन तक उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की।
छात्रों ने दिखाया वैज्ञानिक कौशल
प्रतियोगिता में याशिका नायक, दिव्या चढ़ार, पूजा बंजारा, रुचि जयसवाल, सुधा सल्लाम एवं रेहान कुरैशी सहित अन्य विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक प्रयोगों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सराहना बटोरी। विद्यार्थियों की मेहनत और लगन ही इस सफलता की आधारशिला बनी।
अभिभावकों और नागरिकों ने की सराहना
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की वैज्ञानिक सोच और अंधविश्वास के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले इस प्रयास की सराहना की।
रसायन शास्त्र की शिक्षिका राजनन्दनी चतुर्वेदी ने कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर भविष्य के लिए उन्हें सशक्त बनाती हैं।”
शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहानी स्कूल की पूरी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.