Type Here to Get Search Results !

पिपरिया-ईमानदारी की मिशाल—राह चलते मिला सोने–गहनों से भरा पर्स, युवक ने पुलिस की मदद से सुरक्षित लौटाया


युवक ने पुलिस की मदद से सुरक्षित लौटाया सोने से भरा पर्स

नर्मदापुरम 7/12/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 को पिपरिया थाना परिसर में एक सराहनीय घटना सामने आई, जिसने इंसानियत और ईमानदारी दोनों की मिसाल पेश की। कस्तूरवा वार्ड निवासी राजेन्द्र सिंह राजपूत को रास्ते में सोने–चाँदी के आभूषणों से भरा एक पर्स मिला। उन्होंने बिना देर किए पर्स को लेकर थाना पिपरिया पहुँचकर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी को पूरी जानकारी दी। पर्स की जाँच करने पर उसमें एक सोने की अंगूठी, सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक सोने की पानचाली, एक सोने का मंगलसूत्र और एक चाँदी का कड़ा मिला। सभी आभूषणों की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

इसी दौरान थाने पहुँची बबिता डागोर ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके ग्राम पचलावरा से ऑटो से पिपरिया आई थीं। थाने के सामने ऑटो से उतरते समय उनका पर्स गिर गया था। ढूँढते हुए वापस लौटने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पर्स मिल जाने पर वह थाने पहुँचा दिया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने दोनों पक्षों की पुष्टि करवाकर ईमानदारी से मिले आभूषणों से भरा पर्स मूल मालिक बबिता डागोर को सौंप दिया।

इस नेक कार्य में राजेन्द्र सिंह की सजगता और पुलिस की तत्परता की नगरभर में सराहना की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.