भोपाल 8/12/2025 (दयाराम कुशवाहा )वैदिक विहार कॉलोनी में 3 दिसंबर, विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर CBM India Trust द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति के साथ सामाजिक जागरूकता और सहयोग का संदेश प्रमुखता से सामने आया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के सीईओ श्री डी. एस. डांगी तथा विशेष अतिथि श्री चंद्रशेखर शर्मा और श्री राकेश चौहान शामिल हुए। अतिथियों ने CBM India Trust द्वारा दिव्यांग बच्चों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरक बताया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री सुमंत कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से थेरेपी के लिए केंद्र तक लाएं। उन्होंने जागरूकता बढ़ाने तथा बच्चों के विकास में माता-पिता की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।
अतिथियों की उपस्थिति में जरूरतमंद बच्चों को KFO, TLM किट, वॉकर, CP चेयर सहित विभिन्न प्रकार के असिस्टिव डिवाइस वितरित किए गए। इन उपकरणों से बच्चों की दैनिक क्रियाओं और गतिशीलता में सुधार आने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में CBM India Trust का पूरा स्टाफ मौजूद रहा, जिनमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रभा शाहू, स्पीच थेरेपिस्ट वैष्णवी वर्मा, विशेष शिक्षक अरविंद वर्मा, जितेंद्र कुमार, अनिल वर्मा, सुप्रिया थूल तथा कम्युनिटी ट्यूटर दीपक चंद्रवंशी शामिल रहे।
दिव्यांगता दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए सहायक सिद्ध हुआ बल्कि समाज को संवेदनशीलता और समावेशन का संदेश भी दे गया।
