भोपाल 08/12/2025 (दयाराम कुशवाहा ) भोपाल तहसील कुरई राजस्व विभाग ने शनिवार 6 दिसंबर 2025 को ग्राम कोहाका, पटवारी हल्का नंबर 49 में बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्यटन विभाग की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान खसरा नंबर 66/2 के तहत दर्ज 3.28 हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त किया गया।
जानकारी के अनुसार संबंधित भूमि प्रकरण क्रमांक 0007/68 में दर्ज थी। राजस्व अमले ने मौके पर पहुँचकर अवैध कब्जे को हटाते हुए जमीन को सरकारी अभिलेखों में पुनः दर्ज (बेदखली) किया।
जमीन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹2 करोड़ 24 लाख बताया गया है। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई को क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह भूमि पर्यटन विभाग के अधीन आने के कारण विकास तथा पर्यटन संबंधित योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

