Type Here to Get Search Results !

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने करवाई “लव जिहाद” पीड़ित युवक की धर्म में घरवापसी

"जबरन धर्मांतरण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई”— मंत्री सारंग


भोपाल  08/12/2025  (दयाराम कुशवाहा )
भोपाल सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की मौजूदगी में सोमवार को लव जिहाद के पीड़ित शुभम गोस्वामी की हिंदू धर्म में घरवापसी प्राचीन गुफा मंदिर में विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। महंत श्री रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, शुद्धिकरण, गंगाजल-अभिषेक, गोपूजन और उपनयन सहित सभी अनुष्ठान कर धर्म पुनर्स्थापना करवाई।

मंत्री सारंग पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।




जबरन धर्मांतरण पर सरकार का सख्त रुख


मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण जैसे अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा—

“धर्मांतरण, धमकी या मानसिक शोषण का हर प्रयास समाज और संविधान के खिलाफ है। इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत बलपूर्वक, प्रलोभन देकर, धोखे से या विवाह के माध्यम से किए गए धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ितों को हर स्तर पर सुरक्षा व कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।




मंत्री सारंग के निर्देश पर FIR, तीन आरोपी जेल में


जनदर्शन के दौरान शुभम गोस्वामी ने अपनी आपबीती मंत्री सारंग को सुनाई थी। शिकायत गंभीर पाई जाने पर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


मंत्री सारंग ने कहा—

“लव जिहाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा मिलकर रहेगी।”




“प्रेमजाल में फँसाकर धर्म बदलवाया, धमकियाँ दीं”— पीड़ित युवक


शुभम ने बताया कि दो वर्ष पहले एक मुस्लिम युवती के प्रेमजाल में फँसाकर उसे मजबूरी में धर्मांतरण करने पर मजबूर किया गया।

उसने यह भी आरोप लगाया कि—



  • मुस्लिम परिवार द्वारा जान से मारने की धमकियाँ दी गईं

  • गौमांस खाने तक का दबाव बनाया गया

  • 180 दिनों तक जमात में भेजकर मानसिक व धार्मिक रूप से तोड़ने की कोशिश हुई

  • सुनियोजित तरीके से उसे 5 महीने जेल भी भिजवाया गया


युवक की व्यथा सुनकर मंत्री सारंग ने तुरंत हस्तक्षेप किया और न्याय दिलाया।




वैदिक रीति से घरवापसी सम्पन्न


प्राचीन गुफा मंदिर में हुए अनुष्ठानों में—



  • हवन

  • गंगाजल अभिषेक

  • शुद्धिकरण

  • गोपूजन

  • मुंडन

  • उपनयन संस्कार

  • गुरुदीक्षा


जैसे सभी वैदिक क्रियाकर्म पूरे किए गए। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ शुभम का विधिवत पुनः हिंदू धर्म में स्वागत किया।




मंत्री सारंग के हस्तक्षेप और सख्त रुख के बाद पीड़ित युवक को न्याय मिला है, वहीं सरकार ने स्पष्ट किया है कि जबरन धर्मांतरण के मामलों में अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.