पिपरिया में विशाल निःशुल्क निसंतान एवं स्त्री रोग शिविर,75 मरीजों को मिला विशषज्ञों द्वारा उपचार
नर्मदापुरम 9/12/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,समाज सेवा के संकल्प के साथ लायंस क्लब पिपरिया सिटी, लायंस क्लब नर्मदा एवं संकल्प फाउंडेशन पिपरिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 7 दिसंबर को होटल पंचतारा में विशाल निःशुल्क निसंतान एवं स्त्री रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ी और चिकित्सा दल ने सभी रोगियों की जाँच कर उचित परामर्श प्रदान किया।
शिविर में कुल 75 महिलाओं का पंजीयन कर विशेषज्ञ उपचार दिया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया भावे चितावर ने मरीजों की समस्याएँ विस्तार से सुनकर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी और उपचार के लिए प्रेरित किया। मरीजों ने शिविर में मिले निःशुल्क उपचार तथा सुविधाओं की सराहना की।
कार्यक्रम में
► लायंस क्लब पिपरिया सिटी के अध्यक्ष मनोज नागोत्रा
► लायंस क्लब नर्मदा के अध्यक्ष लोचन सागर प्रजापति
► संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष निरंजन वैष्णव
ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजहित में ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें।
शिविर के सफल संचालन में
ला. डॉ. मीतेश रघुवंशी, ला. डॉ. रश्मी रघुवंशी, ला. नीलम पचौरी, ला. वर्षा जी, ममता नागोत्रा, ला. आनंद सोडाणी, ला. नवनीत राठी, ला. मुकुंद सिरोहिया, ला. किरण मूंदड़ा, ला. संदीप शर्मा, ला. काजल शर्मा, ला. उदय राजपूत, ला. भूपेंद्र सिंह, अमन वर्मा, शुभम साहू सहित अन्य लायंस सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
अतिथियों ने इस सामूहिक प्रयास को सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवाभावी आयोजन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।



