![]() |
| सड़क पार करता बाघ, अचानक हमला वाहन सवारों ने वीडियो में किया कैद |
नर्मदापुरम 11/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) जिला सिवनी, पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र के नागपुर-सिवनी नेशनल हाईवे पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाघ ने अचानक मोटरसाइकिल सवार पर झपट्टा मार दिया। यह पूरा दृश्य पीछे चल रहे वाहन में सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया,
( जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।)
वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि हाईवे किनारे से निकला बाघ तेज़ी से सड़क पार करता है और उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार जोड़े पर हमला करने की कोशिश करता है। सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तेज़ रफ्तार में वाहन संभाला, वहीं पीछे बैठी महिला घबराकर सड़क किनारे गिर पड़ी। गनीमत रही कि बाघ ने आगे बढ़कर किसी पर गंभीर हमला नहीं किया और कुछ ही सेकंड में जंगल की ओर लौट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन विभाग सिवनी की टीम मौके पर पहुँची। अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका टाइगर कॉरिडोर का हिस्सा है, जहाँ बाघों की नियमित आवाजाही होती है। लोगों को यहाँ सतर्कता बरतने और वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की गई है।
वन विभाग ने कहा है कि आसपास के गांवों और यात्रियों को सावधानी हेतु जागरूक किया जा रहा है। विभाग द्वारा हाईवे किनारे ‘सावधान, वन्यप्राणी क्षेत्र’ के बोर्ड लगाने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है।
मुख्य शीर्षक सुझाव:
➡️ पेंच टाइगर रिजर्व: नागपुर-सिवनी हाईवे पर बाघ ने बाइक सवार पर किया हमला, बाल-बाल बचे दंपती
➡️ सड़क पार करता बाघ, अचानक हमला वाहन सवारों ने वीडियो में किया कैद
( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी



