![]() |
दिनभर खेतों और नर्सरी के बीच घूमता रहा शेर, ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग की टीम कर रही सुरक्षित पकड़ने की कोशिश |
जिला सिवनी 11/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी। ग्राम गोडेगांव में सोमवार सुबह अचानक खेतों में शेर दिखाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खेतों में धान कटाई कर रहे किसानों ने जैसे ही शेर को देखा, काम छोड़कर गांव की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर खेतों की ओर निकल पड़े।
शेर को भगाने के लिए ग्रामीणों ने खूब शोर मचाया, जिससे वह भागते हुए पास ही स्थित ग्राम नर्सरी में जा घुसा। नर्सरी के चारों ओर ग्रामीणों का हुजूम लग गया और आवाजों के शोर के बीच शेर दिनभर नर्सरी में ही दहाड़ता रहा।
वन विभाग की टीम ने शेर को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास किए, लेकिन भारी भीड़ और लगातार शोर के कारण सफलता नहीं मिल सकी। शाम तक शेर नर्सरी के भीतर ही मौजूद रहा।
“शेर की दहाड़ सुनते ही लोग भागे”
ग्रामवासियों का कहना है कि दोपहर के समय शेर नर्सरी से बाहर निकलने की कोशिश में कई बार दिखा। उसकी दहाड़ की आवाज सुनते ही आसपास खड़े लोग घबराकर भागते नजर आए। ग्रामीणों का डर इतना था कि शाम तक कोई भी व्यक्ति खेतों की दिशा में नहीं गया।
आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल
गोडेगांव से लगे शैला, मोहगांव और घुरवाड़ा गांवों में भी लोगों में डर का वातावरण है। किसान अब खेतों में अकेले जाने से बच रहे हैं। वर्तमान में धान कटाई का सीजन होने से खेतों में किसानों की आवाजाही अधिक है, वहीं तुअर की फसल खेत की मेड़ों पर लगी होने से शेर फसलों के बीच आसानी से छिप जा रहा है।
वन अमला कर रहा सतर्क निगरानी
वन विभाग की टीमें देर शाम तक नर्सरी और आसपास के खेतों में मौजूद रहीं। विभाग ने ग्रामीणों से भीड़ न लगाने और शेर से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
