Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 12 नवम्बर को सिवनी आगमन

शहर में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

जिला सिवनी 11/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा जिला सिवनी,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सिवनी जिले में कल, 12 नवम्बर 2025 को आगमन प्रस्तावित है। उनके दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा और जनसम्पर्क कार्यक्रमों के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएँ की हैं। साथ ही, शहर में यातायात व्यवस्था में विशेष परिवर्तन किए गए हैं ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

 यातायात व्यवस्था में बदलाव

पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, मुख्यमंत्री के सिवनी नगर में आगमन के दौरान सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

श्यामल लॉन, बीजाभावड़ी रोड, डालडा फैक्ट्री रोड, सर्किट हाउस, वाहुली चौक, बबरिया रोड और जेड़ी कॉलोनी मार्ग पर यातायात का दबाव रहने की संभावना है। अतः नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने सामान्य कार्यों हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


 बसों का रूट और पार्किंग व्यवस्था

विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली बसों के लिए प्रशासन ने विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं —

बरघाट व केवटवाड़ी रोड से आने वाली बसें – डालडा फैक्ट्री तिराहा होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगी।

कुरई व सुकतरा रोड से आने वाली बसें – बीजाभावड़ी रोड से होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगी।

लखनादौन, छपारा, बंडोल रोड से आने वाली बसें – मेडिकल कॉलेज चौक होते हुए डालडा फैक्ट्री तिराहा से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगी।

लखनवाड़ा व कालीरात रोड की बसें – मेडिकल कॉलेज चौक से होकर वही मार्ग अपनाएँगी और पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में ही होगी।



चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग

चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था श्यामल लॉन के पास स्थित न्यू लाइफ स्कूल के बाजू में की गई है।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी वहीं रखी गई है।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी वाहन अपने आगमन मार्ग से वापस लौटेंगे।


 सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
सीसीटीवी निगरानी के साथ पुलिस अधिकारी स्वयं यातायात और सुरक्षा की देखरेख करेंगे ताकि किसी प्रकार की भीड़भाड़ या जाम की स्थिति न बने।

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, पुलिस के निर्देशों का अनुपालन करें और कार्यक्रम की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.