![]() |
खड़े ट्रक में जा भिड़ा दवा से भरा ट्रक, चालक की मौत – चचेरा भाई गंभीर |
जिला सिवनी 11/11/2025 ( गोपाल कुमार कुशवाहा ) जिला सिवनी, लखनादौन थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से मुंबई दवा लेकर जा रहा ट्रक सेड नदी पुल के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक काटकर निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची। एनएचएआई टीम की मदद से गैस कटर से ट्रक का केबिन काटकर मृत चालक का शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निवासी देवनानाथ साहनी (32) के रूप में हुई है। घायल का नाम हीरालाल साहनी बताया गया है, जिसे सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
थाना प्रभारी किरत सिंह धुर्वे ने बताया कि हादसा अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। कहा कि लगातार हो रहे ऐसे हादसों से सबक लेकर सुरक्षित ड्राइविंग आवश्यक है।
मुख्य बिंदु :
गोरखपुर से मुंबई जा रहा था ट्रक
सेड नदी पुल पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ंत
चालक की मौके पर मौत, चचेरा भाई घायल
ट्रक काटकर शव निकाला, पुलिस जांच में जुटी
