Type Here to Get Search Results !

जनजातीय गौरव रथ को विधायक भगवानदास सबनानी ने दिखाई हरी झंडी


 भोपाल। जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत मनाए जा रहे जनजातीय गौरव पखवाड़े के तहत बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जनजातीय गौरव रथ को रवाना किया गया। यह रथ श्यामला हिल्स स्थित अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन एवं सीनियर छात्रावास परिसर से निकला।


कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर का दिन देशभर के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। धरती आबा बिरसा मुंडा भारत के महान आदिवासी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जनविद्रोह का नेतृत्व किया था।

विधायक सबनानी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस का उद्देश्य आदिवासी समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाना और नई पीढ़ी को उनके संघर्ष व योगदान से अवगत कराना है।

इस अवसर पर प्रशांत आर्य, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, सुदेश बोबड़े और रोहित पटेल, छात्रावास अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में जनजातीय विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रथ के माध्यम से पखवाड़े के दौरान जनजातीय महानायकों की गाथाओं, विभागीय योजनाओं एवं सांस्कृतिक गौरव से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।

— राजकुमार बरूआ, मीडिया प्रभारी
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा, भोपाल
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.