भोपाल,विधायक भगवानदास सबनानी ने दिलाई शपथ, कहा—कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भगवानदास सबनानी एवं विशेष अतिथि के रूप में मंडल की सचिव डॉ. प्रियंका गोयल उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि सबनानी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील है और संगठन के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर संघ के संरक्षक उमेश ठाकुर (पंजीयक, मा.शि.मं. भोपाल), पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, तथा विभिन्न कर्मचारी संगठनों से अनिल बाजपेयी, गजेन्द्र कोठारी, राजकुमार पटेल, रमेश राठौर, देवेन्द्र सहाय सक्सेना और सोहन सिलस्वाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महामंत्री प्रमोद मेवाड़ा ने स्वागत भाषण दिया, संचालन उपाध्यक्ष तेज सिंह परिहार ने किया और आभार प्रदर्शन विकास भरतेले (सूचना संगठन मंत्री) ने किया।
