Type Here to Get Search Results !

पिपरिया–बनखेड़ी हाईवे पर लापरवाही का मंजर: निर्माणाधीन पुलिया पर यूरिया से भरा ट्रक पलटा, तीन मजदूर घायल — प्रशासन की लापरवाही उजागर!

निर्माणाधीन पुल पर लोहे की राडो मे फसा ट्रक

 


                            विडिओ को टच कर देखें

नर्मदापुरम 13/10/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया । विकास के नाम पर चल रहे निर्माण कार्य अब जन-सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। पिपरिया–बनखेड़ी हाईवे पर बन रही पुलिया पर यूरिया से भरा ट्रक बैक होते हुए पलट गया, जिससे नीचे काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिया पर अफरातफरी मच गई ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो ट्रक एक साथ बैक किए जा रहे थे, तभी एक ट्रक असंतुलित होकर पुलिया पर भसक गया। हादसे के बाद हथवांस की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, 


सबसे बड़ा सवाल यह है कि —
➡️ जब पुलिया अभी निर्माणाधीन है, तो पुलिया पर ओवर लोड भारी वाहनों के आवाजाही संकेत क्यों नही दिये गए ?
➡️ और शहर के अंदर पिछले तीन सालों से चल रहे चौड़ीकरण कार्य के बीच मालवाहक वाहनों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग क्यों नहीं बनाया गया?
➡️ आखिर भारी वाहन जाएँ तो जाएँ कहाँ से?

यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं — बल्कि प्रशासनिक लापरवाही, संवेदनहीनता और अव्यवस्था की पोल खोलता है।


जनता सवाल पूछ रही है:

“क्या विकास का मतलब जान से खेलना है?”
* “कब तक बिना सुरक्षा उपायों के ऐसे हादसे होते रहेंगे?”
अब वक्त है कि प्रशासन जागे, और जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो। अन्यथा आने वाले दिनों में यह पुलिया विकास का नहीं, विनाश का प्रतीक बन जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.