![]() |
विजेता गोविंदाआला रे टीम छिंदवाड़ा |
नर्मदापुरम् 17/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया नगर के हृदय स्थल मंगलवारा चौक पर स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में 28 वर्ष बाद पुनः प्रारंभ हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया, जिनमें खापरखेड़ा टीम, सचिन स्पोर्ट्स पिपरिया, संकल्प फाउंडेशन, एकता मंगलवार चौक व सुपर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा शामिल थीं।
*मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता*सुपर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा की टीम ने चार प्रयासों के बाद पांचवे प्रयास में सफलता हासिल की और विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा व सचिव वैभव शर्मा ने नगद राशि 23500 ₹ व सभी प्रतिभागियों को श्री कृष्ण लाल के प्रतीक चिन्ह प्रदान किए।
*कार्यक्रम की विशेषताएं*
- 28 वर्ष बाद पुनः प्रारंभ हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता
- पांच टीमों ने भाग लिया
- सुपर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा की टीम ने जीता खिताब
- विजेता टीम को नगद राशि 23500 ₹ व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए
इस आयोजन ने नगर में काफी उत्साह और जोश भर दिया, और लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इसका आनंद लिया।
![]() |
विज्ञापन के लिए संपर्क करें.. 9424464555 |