नर्मदापुरम 23/02/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुर पिपरिया में 22 फरवरी दिन शुक्रवार को ऊमर वाले दादा शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित निशुल्क 17वां सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जीन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही।
मंच पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां गायत्री मंत्रों व गायत्री मंदिर के सदस्यों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराए । ऊमर वाले मंदिर से पुराने गल्ला बाजार से 51 दूल्हों की घोड़े रथ में बारात निकाली गई। मंगलवार चौक पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल और समाजिक व धार्मिक संगठन अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। वरमाला कार्यक्रम में सभी जोड़ों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह की रस्में पूरी कीं। पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, हरिशंकर जायसवाल और पार्षद मृदुलता पालीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। समिति के श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि सभी नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। उपहार व्यवस्था, संजय झवर एवं साथियों, भोजन सेवा व्यवस्था भगवत सेवा शरण समिति द्वारा सेवा कार्य किया । कार्यक्रम का संचालन गिरधर मल, किशोर डाबर और राजन गोदानी ने किया।