भोपाल /नर्मदापुरम 26/10/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम/पिपरिया डेढ़ क्विंटल खराब मिठाई नष्ट कराई शनिवार शाम एसडीएम पिपरिया ने फूड सेफ्टी विभाग होशंगाबाद टीम के साथ मिठाई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। मिठाई तैयार करने में भारी अनियमितताएं निरीक्षण में सामने आई। एक दुकान को सील किया गया। वहीं डेढ़ कुंटल विभिन्न मिठाइयों को नष्ट कराया गया । फूड सेफ्टी विभाग ने शनिवार को मिठाई दुकानों की जांच को लेकर खबर प्रकाशित कर ध्यान दिलाया था।
एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने तहसीलदार वैभव बैरागी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार और जितेंद्र सिंह राणा के साथ बाजार की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया सपना स्वीट्स मालवा डेयरी,बीकानेर स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। इन दुकानों के मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए लेकर लैब भेजे जाएंगे। सभी जगह गंदगी मिलने पर स्वच्छता के लिए निर्देशित किया गया। फीड सेफ्टी अधिकारियों का कहना है मिठाई कारखानों की जांच अभी जारी रहेगी।
डेढ़ क्विंटल मिठाई नष्ट कराई, दुकान सील खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा, कमलेश दियवारा ने बताया ओम श्री बीकानेर की जांच करने पर उनके पास लाइसेंस नहीं पाया गया। मिठाई खराब, मिलावटी मिली। गंदगी के बीच काम होता मिला। मावे में कीट और पतंगे रेंगते मिले। करीब डेढ़ क्विंटल मिठाई नष्ट करवाई गई। लाइसेंस नहीं होने पर दुकान सील कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।
विज्ञापन