Type Here to Get Search Results !

शनि देव का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया, नगर भंडारे मे श्रध्दालुजनों ने लिये हजारों की संख्या मे भोजन

नर्मदापुरम 27/05/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शिव शनि सांई हनुमान मंदिर न्यू बस स्टैंड पर शनि जन्मोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 27 मई 2025 दिन मंगलवार को भगवान श्री शनि देव के जन्मोत्सव का आयोजन हर्षउल्लास पूर्वक मनाया गया । जन्मोत्सव पर भगवान श्री शनि देव के सवा लाख मंत्रो का जाप, महाआरती और भंडारा प्रसादी के रूप में नगरभंडारे का आयोजन सुबह 10:00 से शाम को 6:00 बजे तक किया गया । सभी धार्मिक हजारों श्रध्दालुजनों को जमीन में बैठाकर श्रद्धा भाव से भोजन प्रसादी परोसकर जिमाई । राजेश दूबे ने बताया शहर के न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में श्री शिव शनि साई हनुमान मंदिर स्थापित है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर से जुड़े हुए हैं। मंदिर समिति ने बताया कि इस वर्ष आयोजन में इंदौर से आए शनि देव के साधक मंत्र जाप करने के साथ-साथ होने वाली महापूजन भी अपनी देखरेख में संपन्न करेंगे। आयोजन को लेकर मंदिर समिति बड़े पैमाने पर तैयारी की गई हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक बिजली की सजावट से सजाने के साथ ही वहां स्थापित सभी मूर्तियां जिसमें भगवान श्री शनि देव सहित अन्य ग्रहों की मूर्तियां भी शामिल हैं। उनका विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इसी के साथ सांई बाबा, हनुमान जी, भगवान महादेव की प्रतिमाओं का भी श्रंगार किया गया । मंदिर समिति ने बताया कि महा आरती रात में 8:30 बजे आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। महा आरती संगीतमय के साथ पूरे सम्मान और शान के साथ संपन्न हुई। समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं जनों को महाप्रसादी वितरण की गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.