Type Here to Get Search Results !

*🌈💫पुलिस लगातार कर रही वाहन चेकिंग,वाहन चालकों मे हडकंप*


नर्मदापुरम(नेहा मालवीय) । जिले के पुलिस कप्तानडाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी सहित ट्रेफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिग की जा रही है।इसी श्रखंला मे आज जिले के सभी थानों की पुलिस और यातायात पुलिस सड़को पर रही।यातायात पुलिस द्वारा क्रेन के साथ सड़क पर खड़े और यातायात बाधित करने वाले, बिना नंबर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शाम को कोठी बाजार,मीनाक्षी चौक, अस्पताल चौक, इंदिरा चौक और मोरछल्ली चौक इत्यादि पर कार्यवाही की गई।शाम से देर रात तक बस स्टैंड और भोपाल तिराहे पर परिवहन और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग की गई। जिसमें ब्लैक फ़िल्म, गलत अथवा नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखे होने, हूटर और बहुरंगी या अतिरिक्त लाइट लगे वाहनो की चेकिंग की गई। गलती पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई।कार्यवाही में यातायात पुलिस ने नर्मदापुरम मे 30 चालान से ₹ 21400 एवं पूरे जिले में 110 चालान से जुर्माना ₹ 61,700 वसूला गया।उक्त कार्यवाही मे गलत नंबर प्लेट या पदनाम के 10 लाईट का 4 ब्लैक फ़िल्म के 43 हूटर के 11 प्रकरण में  कार्यवाही की गई। 11 वाहनो पर हूटर हटाने की कार्यवाही की गई।डीएसपी यातायात श्री संतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के आदेश पालन में आदर्श आचरण संहिता के पालन कराने की दृष्टि से समय और स्थान बदल कर पूरे जिले में लगातार  चेकिंग की जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।ब्लैक फ़िल्म, हूटर, पदनाम वाली प्लेटों, गलत तरीके से लिखे या डिजाइनर नंबर प्लेटों, अतिरिक्त लाइट और ध्वनि प्रदूषण वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस की इस कारवाई से वाहन चालकों मे हडकंप देखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.