Type Here to Get Search Results !

*💫🌈न्यूटन और बेलगांव के चार अलग - अलग स्थान पर मिला रेत का अवैध भंडारण*......*💫🌈लगभग 100 ट्राली 277 घन मीटर रेत जब्त*

छिंदवाड़ा। खनिज और आर आई पटवारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को न्यूटन और बेलगांव क्षेत्र में छापेमारी की । इस दौरान उन्हें अलग - अलग चार स्थानों पर लगभग 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण मिला । माना जा रहा है , कि चुनाव के दौरान अधिकारियों की व्यवस्था का फायदा उठाते हुए रेत माफियाओं के द्वारा रेत का यह भंडारण किया गया है।बीते एक माह के दौरान देखने में आया है , कि परासिया विधान सभा क्षेत्र और इसके आसपास की चारों दिशाओं में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से होता रहा । आचार संहिता लगने के बाद रेत माफियाओं के हौसले और इसलिए बुलंद हो गए कि उन्हें पता था , कि प्रशासन अब केवल और केवल चुनाव पर ध्यान देगा । ऐसा हुआ भी । कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों की जानकारी देने के बाद भी ना तो उन्हें कहीं रोका गया और ना ही पकड़ा गया । परिणाम स्वरूप गुरुवार को मामला सामने आ ही गया । खनिज अधिकारी विक्की यादव , आर आई  श्री डेहरिया , पटवारी अभिजीत धुर्वे और अन्य अमले के द्वारा न्यूटन और बेलगांव में भंडारित अवैध रेत पर छापा मारा गया । न्यूटन में कब्रिस्तान के पीछे , बेलगांव में खेतों के समीप बड़ी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण मिला । जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई।फिलहाल खनिज अधिकारी के द्वारा 277 घन मीटर अवैध रेत के भंडारण को जप्त कर लिया गया है और संबंधित लोगों का पता साजी कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है । इस जांच कार्यवाही में खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी महेश नगपुरे, खनिज निरीक्षक विवेकानन्द यादव व खनिज अमला, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक परासिया श्रीप्रसाद ठाकरे, हल्का पटवारी क्रमशः कमल गढवाल, अभिजीत धुर्वे, विजय गोहिया, राहुल जोहरे, पुलिस विभाग के न्यूटन चौकी प्रभारी मुकेश डोंगरे व पुलिस अमला और नगर परिषद न्यूटन चिखली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजय ठाकरे व नगर परिषद का अमला शामिल था। *पेंच , सुकरी नदी को कर रहे छलनी :-* बीते कुछ समय से रेत का अवैध कारोबार करने वालों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है । हर गांव , और नगर में अवैध रेत का कारोबार करने वाले मिलने लगे हैं । इनके द्वारा न्यूटन पेंच नदी , पगारा , पैजनवाडा़ में सुकरी नदी को छलनीे किया जा रहा है । वहीं बेलगांव निवासी एक रेत माफिया कुआं बदला और तामिया क्षेत्र से रेत लाकर अवैध भंडारण भी करता है और सप्लाई भी करता है । इन सब रेत माफियाओं कि प्रशासन से सांठ -गांठ ऐसी है , कि इन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं । यह लोग बड़ी बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं । *रात में चलते हैं डंपर :-* दिन में ट्रैक्टर के माध्यम से तो रात में डंपरों के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन से चल रहा है । न्यूटन बेलगांव मार्ग पर रात में रेत से भरे डंपरों की आवाजाही बढ़ जाती है । जिन्हें ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही टोकने वाला है । बहरहाल खनिज टीम की इस कार्रवाई से लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि अचानक विभाग कैसे जाग उठा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.