नर्मदापुरम 29/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया शहर की सेवा भावी संस्था कलचुरी सेवा मंडल द्वारा आगामी 5 जनवरी दिन रविवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हृदय रोग। स्वास एवं छाती रोग। शिशु रोग। नाक कान गला रोग। हड्डी रोग। कैंसर रोग। नेत्ररोग ।स्त्री रोग ।त्वचा रोग। विशेषज्ञ डॉक्टरों द द्वारा जांच की जाएगी एवं मोतियाबिंद चिन्हित सभी मरीजों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ में किए जाएंगे मरीजों की सभी तरह की व्यवस्थाएं जांच परिवहन दवाइयां काला चश्मा भोजन लेंस सभी तरह की व्यवस्थाएं पूर्णता निशुल्क रहेगी आप सभी से निवेदन है कि आपके घर परिवार ग्राम वार्ड में अगर कोई व्यक्ति आंखों के रोग मोतियाबिंदसे पीड़ित हो तो उसे इस नेत्र शिविरकी जानकारी देकर सहयोग करें एवं पुण्य के भागी बने। जांच 5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 11:00 से 2:00 तक स्थान कलचुरी कलार समाज भवन सिलारी
निशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
December 30, 2024
0
Tags