नर्मदापुरम ।पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अक्टूबर यानी सात माह में पमरे ने कुल रुपये 4753 करोड़ 74 लाख का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 4374 करोड़ 70 लाख से लगभग 09 प्रतिशत से अधिक है। अकेले अक्टूबर माह की बात करे तो पमरे ने कुल रुपये 669 करोड़ 64 लाख का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 594 करोड़ 50 लाख से लगभग 13 प्रतिशत से अधिक है। इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के सात माह यानी अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 1393 करोड़ 04 लाख, माल यातायात से रुपये 3150 करोड़ 03 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 88 करोड़ 15 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 122 करोड 52 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। इस प्रकार अकेले अक्टूबर माह की बात करे तो पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 185 करोड़ 14 लाख, माल यातायात से रुपये 454 करोड़ 03 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 11 करोड़ 51 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 18 करोड 96 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।