नर्मदापुरम/सिवनी मालवा। विधान सभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में 3 दिसंबर को संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नर्मदापुरम में मत गणना का कार्य संपन्न होना है।जिसको दृष्टिगत रखते हुए सहायक रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा राकेश खजूरिया द्वारा तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों का मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति हेतु प्रारूप 18 भी अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया साथ ही मतगणना गोपनीयता संबंधी घोषणा के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा बताया गया कि विधानसभा सिवनी मालवा की मतगणना हेतु 14 टेबल मतगणना के तथा तीन टेबल डाक मत पत्र के लगाए जाएंगे। मतगणना नियुक्ति के परिचय पत्र 29 नवंबर 2023 तक तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें जिससे कि समय सीमा में परिचय पत्र समय सीमा में प्रदान किया जा सके। मत गणना स्थल पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सभी अभ्यर्थियों को मतगणना नियुक्ति के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की पुस्तिका दी गई। आहूत किए गए प्रशिक्षण में सभी अभ्यर्थी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*💫🌈अभ्यार्थियों राजनीतिक दलों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित- मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंध*
November 23, 2023
0