भोपाल 12/12/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) भोपाल - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड 26 के सूरज नगर में सी.सी रोड निर्माण कार्य के लिए वार्ड पार्षद राजमणि उईके के साथ भूमि पूजन किया। बरसों से इस रोड निर्माण के लिए क्षेत्रीय नागरिक मांग कर रहे थे, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सबनानी द्वारा जनता की मांग को पूरा करते हुए गुरुवार को रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। जनता को संबोधित करते हुए श्री सबनानी ने कहा कि मेरा एक मात्र लक्ष्य दक्षिण-पश्चिम विधानसभा का विकास करना है और इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो, उन्हें माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के नागरिकों से मिलकर उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ दिलाने में उनकी मदद करना चाहिए, हमारी सरकार द्वारा अनेकों ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो सीधे जनता की सुविधाओं का विस्तार कर रही हैं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास यही हमारा मूल मंत्र है और इसी मंत्र से हम अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे। इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के संयोजक शंकर मकोरिया मंडल अध्यक्ष डिंपल श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा आशुतोष तिवारी हेमंत बडगैया राकेश सवैया जय सिंह मारण जीवन मारण रंजीत पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।