भोपाल /नर्मदापुरम 04/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) युवा एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण के नेतृत्व में रग्बी एसोशिएशन ऑफ मध्यप्रदेश और रग्बी इंडिया द्वारा अस्मिता खेलों इंडिया वुमेंस रग्बी लीग का आयोजन दिनांक 2 दिसंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के मैदान पर आयोजित किया गया। खेलो इंडिया फ्लैगशिप कार्यक्रम की योजना खेल से ही है पहचान अंतर्गत प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के सचिव एवं टीम के कोच सचिन पुर्विया ने बताया कि प्रतियोगिता में ओपन वर्ग मध्यप्रदेश राज्य की 12 टीमों ने भाग लिया । जिसमें सीनियर महिला वर्ग में रग्बी नर्मदापुरम की टीम ने लीग ओर सेमीफाइनल में सैंडी एकेडमी देवास ओर फ़ाइनल में शाजापुर की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम को विजेता बनने पर रू 50,000/- चैक एवं गोल्ड मेडल से खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रग्बी नर्मदापुरम की टीम में पिपरिया , सोहागपुर, नर्मदापुरम से खिलाड़ी निशा ठाकुर , डाली मीणा , बेबी अफसा खान, ज्योति बड़कुर, शशि उईके , प्रिया मवासी, राजमणि, महक चौरे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया इससे पहले भी सीनियर महिला टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। टीम के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी सहभागिता कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता नर्मदापुरम जिले की अंडर 15 बालिका टीम ने चौथा स्थान एवं अंडर 18 टीम ने सहभागिता की । टीम की उपलब्धि के लिए श्रीमति नीलम पचौरी, श्री अरविंद राय , जिला खेल अधिकारी उमा पटेल , श्री आनंद प्रकाश शर्मा, श्री पिंकी खनूजा, श्री संदीप शर्मा, श्री अरविंद शर्मा, श्री उमेश बरैया ,डॉ शैलेंद्र मालवीय, श्री मयूर वर्मा, श्री मनोज नागोत्रा, श्री शरद द्विवेदी, श्री बबलू साहू, जावेद खान, श्री प्रीतम सिंह पुर्विया, श्री महेंद्र पचलानिया, श्रीमति चंदा मिश्रा, अतुल परसाई, रजत सोनी, नीलेश यादव, राजेश मांझी, अतुल धुर्वे, आशीष प्रजापति, हिमांशु त्रिवेदी, सौरभ कहार सहित जिला रग्बी संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन लीग रग्बी प्रतियोगिता में विजेता बनी नर्मदापुरम टीम
December 04, 2024
0
Tags