गोपाल कुमार कुशवाहा सिवनी 05.12.2024नरेंद्र मोदी विचार मंच संगठन ने जिला पंचायत सिवनी के सीईओ नवजीवन विजय के तानाशाही रवैये के संदर्भ में dm कलेक्टर अपर कलेक्टर सी ,एल ,चनाप को सोपा ज्ञापन इस मोको में भाजपा नरेंद्र मोदी विचार मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एड,संजुल सोनी , प्रदेश युवा महामंत्री अयंक पवार ,एड सुबोध सोनी जी,राजुल सोनी,सोनू कोरी,नगर अध्यक्ष शुभम सहारे, ,पंच संदेश सोनी,सोनू ,प्रीतम,नीलू,कुशल,
संगठन के अन्य पद अधिकारी मौजूद रहे संगठन के लोगो का कहना है
हम, सिवनी के सीईओ श्री नवजीवन विजय के असंवेदनशील और तानाशाही व्यवहार के खिलाफ अपनी शिकायत प्रस्तुत कर रहे हैं। श्री विजय का व्यवहार आम जनता और शिक्षित वर्ग के प्रति अपमानजनक और अव्यवहारिक है।
जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुनने और समाधान देने के बजाय, श्री विजय शिकायतकर्ताओं को अनदेखा करते हैं और उन्हें तिरस्कारपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ता है। यह रवैया जनता के लिए अत्यंत हानिकारक है और प्रशासन पर जनता के विश्वास को कमजोर कर रहा है।
हमारी मांगे:
1. श्री नवजीवन विजय को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सिवनी के सीईओ पद से हटाया जाए।
2. उनके स्थान पर एक जिम्मेदार, संवेदनशील और ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
3. भविष्य में जनता के साथ व्यवहार करने के संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं।
हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करें। यदि हमारी मांगों को अनसुना किया गया, तो हम बाध्य होकर लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।