Type Here to Get Search Results !

पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने कार्य करें पंच और सरपंच- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल रोपित पौधों को बच्चों के समान बड़े होने तक संरक्षण दें

 


रायसेन  24/04/2025  रायसेन जिले की सांची जनपद पंचायत के ग्राम सिलपुरी में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण/जनसंवाद उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सरपंच श्री महेश मीणा, श्री राकेश शर्मा, श्री विकास हिरानी भी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पंचायत व्यवस्था आत्मनिर्भर व स्वाबलंबित होनी चाहिए। सभी अपने ग्राम को स्वाबलंबन और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने पंच-सरपंचों को कहा कि ग्राम के विकास के लिए योजना बनाकर काम करें। राशि की कमी नहीं है, लेकिन ग्राम के विकास के लिए राशि का उपयोग किस प्रकार करें यह सोचना होगा जिससे ग्राम का भविष्य बेहतर हो।  

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पंचायतों को अपने संसाधनों से आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। इस वर्ष भारत सरकार के 15वें वित्त का अंतिम वर्ष है, इसकी राशि प्राप्त होगी। इसके अलावा राज्य का वित्त, स्टाम्प ड्यूटी की राशि, गौण खनिज की राशि सहित अन्य स्त्रोतों से भी पंचायत को राशि प्राप्त होती है। इस राशि का योजना बनाकर उपयोग किया जाए। इस बार प्रदेश सरकार का जो बजट है उसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बजट में बड़ी बढोत्तरी हुई है। 

ई-पंचायत को दृष्टिगत रखते हुए होने चाहिए पंचायत भवन

  कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ई-पंचायत को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत भवन होना चाहिए। पंचायतों में बेहतर रिकॉर्ड रखने का कार्य दूसरी संस्था नहीं कर सकती है। पंचायत भवन इस प्रकार बनाया जाए जो कि आगामी 40 वर्ष तक उपयोगी हो। भविष्य में उन्हें दो मंजिला, तीन मंजिला बनाया जा सके। इसी प्रकार सभी पंचायतों में सामुदायिक भवन हो, जहां खेल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी-विवाह आदि कार्यक्रम सम्पन्न हो सके। 

उन्होंने उपस्थित पंच-सरपंचों से कहा कि वह जिस भी जिले में जाते हैं वहां पंच-सरपंचों, जनपद सदस्यों का सम्मेलन करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं। गांव के विकास को लेकर चर्चा करते हैं, कि किस प्रकार हम मिलकर बेहतर काम कर सकते हैं। सभी को टीम वर्क के आधार पर काम करना होगा। आपास में समन्वय होगा तो काम की गति बढ़ेगी, बेहतर काम होगा। 


रोपित पौधों को बच्चों के समान बड़े होने तक संरक्षण दें


जल गंगा संवर्धन अभियान का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अभियान के तहत छोटी-छोटी नदियों को जोड़ना पड़ेगा, जिससे नदी नालों में पानी मिलेगा। पहले जहां नदियों, तालाबों में वर्ष भर पानी रहता था, आज उनमें पानी नहीं है। हमें घर में, खेतों में पानी चाहिए! लेकिन पानी आता कहां से है, इसकी भी चिंता करनी होगी। वृक्ष हम हमारे लिए नहीं लगाते, हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लगाते हैं। वृक्ष छाया भी देते हैं, फल भी देते हैं और पानी भी एकत्रित करते हैं। हम अपने कर्तव्यों के बारे में पुनः विचार करें। पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाना, पानी बचाना, जल स्त्रोतों को संरक्षित करना, केवल सरकार का काम नहीं है! यह हम सभी की जिम्मेदारी है। केवल पौधरोपण ही नहीं करना है, रोपित किए गए पौधे वृक्ष का आकार लें यह भी सुनिश्चित करना है। जैसे हम अपने बच्चों को बचपन से लेकर बड़े होने तक संरक्षण देते हैं, वैसे ही पौधों को भी संरक्षण दें। वृक्ष भी हमारे बच्चों को जीवन देने वाला है, इसलिए उसके लिए भी अपना योगदान दें। 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि हमारा त्रि-स्तरीय पंचायत राज बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। पहले जहां पंचायत भवन 10-12 लाख रू से बनते थे, वहीं आज पंचायत भवन 38-38 लाख रू लागत से बनाए जा रहे हैं। गांवों का चहुॅमुखी विकास हो इसके लिए सरकार द्वारा पंच-सरपंचों को सभी सुविधाएं, राशि, अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी की नदियों और पर्यावरण को लेकर विशेष चिंता रही है और उनका नदियों को लेकर, पर्यावरण संरक्षण को लेकर अहम योगदान रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गांव हरे-भरे रहें, नदियों में हमेशा जल रहे, पंचायतों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो और प्रत्येक ग्रामीण को योजनाओं का लाभ मिले, इसी उद्देश्य के साथ पूरी क्षमता और लगन से काम करना है। 

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि रायसेन जिले में 521 ग्राम पंचायते हैं जिनमें से 281 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच हैं। इसी प्रकार 144 जनपद सदस्यों में 88 जनपद सदस्य महिलाएं हैं और जिला पंचायत में तीन महिलाएं जिला पंचायत सदस्य हैं। इस प्रकार ग्रामीण विकास में महिलाएं अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले को निर्धारित लक्ष्य में से 98 प्रतिशत आवास पूर्ण हो गए हैं तथा रायसेन जिला संभाग में प्रथम और प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। गत वर्ष सितम्बर और इस वर्ष जनवरी माह में कुल 29000 पीएम आवास का लक्ष्य मिला है जिसमें से 1777 आवास पूर्ण कर लिए हैं और तीन हजार से अधिक आवास के लिए तृतीय किस्त वितरित कर दी गई है। 

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि 30 अप्रैल तक नवीन आवास के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है जिसमें हम संभाग में प्रथम स्थान पर है और प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में पांच नदियों के उद्गम स्थल पर पौधरोपण किए गए हैं। जल गंगा अभियान में अभी तक 876 खेत तालाब स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया कि 521 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 98 ग्राम पंचायत ही ऐसे हैं जहां पंचायत भवन नहीं हैं। इस वर्ष 31 नवीन ग्राम पंचायत भवन मिले हैं। जिला पंचायत सीईओ ने जिले की ग्राम पंचायतों में विभिन्न जनकल्याणकारीयोजनाओं के क्रियान्वयन और विकास तथा निर्माण कार्यो की प्रगति से अवगत कराया गया। 


उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच हुए सम्मानित


कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें जहां विभिन्न अभियानों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य किया है, उन ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंचों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्व-सहायता समूहों के साथ ही ई-केवायसी कार्य हेतु स्टॉल भी लगाए गए।


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का देखा लाईव प्रसारण


सिलपुरी में कार्यक्रम स्थल पर वर्चुअली बिहार के मुधवनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री पटेल सहित सभी अतिथियों, अधिकारियों, सरपंचों तथा पंचों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.