छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार चाकू से की हत्या
April 24, 2025
0
नर्मदापुरम 24/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र का मामला पुरानी बस्ती गांधी वार्ड मे भाई ने भाई की ली जान जानकारी के अनुसार थाने में सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती गुर्जर मोहल्ले में एक युवक की हत्या हो गई है सूचना पर तुरंत थाना स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां देवकी नंदन केवट पिता कंछेदी लाल केवट उम्र 40 वर्ष बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था शरीर पर चाकुओं के घाव भी दिखाई दे रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामले में इसके भाई महेश केवट के साथ इसका विवाद हुआ था इसी के चलते महेश पिता कनछेदी लाल उम्र 38 वर्ष ने चाकू से वार कर इसकी हत्या कर दी ।
मामले में जानकारी देते हुए पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात्रि आरोपी महेश केवट किसी कारण वश अपनी मां को गालियां दे रहा था । यह बात आरोपी महेश केवट के भाई देवकी नन्दन पिता कंछेदी नन्दन को बरदाश्त नहीं हुई बड़े भाई ने छोटे भाई को गाली देने से मना किया बस यही बात देवकी नन्दन को भारी पड़ गई गुस्से में आकर महेश ने अपने ही सगे बड़े भाई पर धारदार चाकू से कई बार वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया । फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उल्लेखनीय भूमिका मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, आरक्षक नितेश दवंडे, अफसर खान, मनोहर दायमा, रोहित यादव, आशीष मेश्राम, हेमंत पटेल, अजमेर सिंह, चंद्रप्रकाश साहू की रही ।