*7 मई विश्व एथलेटिक्स दिवस पर विशेष* चंद सेकंड की दौड़ हमें विश्व विजेता बना सकती है
गोपाल कुशवाहा सिवनी बालाघाट 6/5/2025 सिवनी -संजय शर्मा सचिव जिला एथलेटिक्स ने सभी खेल प्रेमी बंधुओ को विश्व एथलेटिक्स दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज के सोशल मीडिया और वीडियो गेम के परिवेश में हम देख पा रहे हैं कि खेलों के प्रति बच्चों की रुचि कम प्रतीत होती है छोटा शिशु जन्म लेते ही ईश्वरीय कृपा से सर्वप्रथम अपने हाथ पैर हिलाता है यह संदेश देता है एक स्वस्थ शरीर के लिए दैनिक क्रियाओ के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता मानव शरीर के लिए कितनी महत्व रखती है विश्व एथलेटिक्स दिवस की तिथि 7 में 1996 में शुरुआत की गई इस दिन को IAAF ने एथलीट फॉर ए बेटर वर्ल्ड परियोजना के तहत एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में घोषित किया विश्व स्तर पर हम हर साल इस दिन को युवाओं के फिटनेस और स्वस्थ रहने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाते हैं एथलेटिक्स एक एकल विदा होने से खिलाड़ी को जिले राज्य व अंतराष्ट्रीय चयन में अवसर प्रदान करने का एक आसान मौका देती है चयनकर्ताओं से चूक होने की संभावनाएं भी नगण्य होती हैं व्यक्तिगत विधा होने के कारण खिलाड़ी को स्वयं के खेल के हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त करने की लालसा सभी देशों को होती है लेकिन सामूहिक खेलों में अथक प्रयास के बाद भी वे पीछे हो जाते हैं केवल एथलेटिक्स खेल में ही खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से एक अच्छे कोच की मदद से विश्व में अपना परचम लहरा सकता है पिछले कुछ वर्षों में यह देखने में मिल रहा है नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था मिल्खा सिंह पीटी उषा को आज भी याद किया जाता है ऐसे ही अन्य एथलीट ने विश्व में अपना नाम रोशन किया है विश्व में प्रचलित सभी खेलों को आज हम देखें तो एथलेटिक्स विधा सभी से भिन्न होती हैं दौड़ लंबी कूद हो ऊंची कूद गोला फेक हो या बाधा दौड़ मैराथन दौड़ हो सभी गतिविधियों में संपूर्ण शरीर के मांसपेशियों का एक साथ व्यायाम इन विधाओं में ही संभव है सभी खेल में चुस्ती फुर्ती की आवश्यकता को पूर्ण करती है शासकीय सेवा में पुलिस विभाग हो खेल विभाग हो में वन विभाग हो रेलवे तथा भारतीयों सेना में भर्ती में शारीरिक परीक्षण में एथलेटिक्स विद्या को ही प्राथमिकता दी जाती है सिवनी जिले में भी लगातार जिला एथलेटिक्स एवं मास्टर्स एथलेटिक संघ यह प्रयास करता आ रहा है कि जूनियर सब जूनियर हो या 35 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को भी मैदान से जुड़े रखने एवं जिले राज्य एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं रखना तथा सभी को खेल और खेलों के प्रति जागरूक रहकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें इसी कामना के साथ जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल मास्टर्स एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जनक तिवारी सचिव देवेंद्र ठाकुर जिला एथलेटिक संघ सचिव संजय शर्मा सहित जिले के सभी सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों की ओर से आप सभी को विश्व एथलेटिक्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं