Type Here to Get Search Results !

एक माह तक निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ हुआ,सांदीपनि आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर

नर्मदापुरम 6/05/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ । फुटबॉल , हैंडबॉल, ताइक्वांडो, एवं टेबल टेनिस का 1 माह तक दिया जाएगा नियमित प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया में 30दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 5 मई 2025 को शास सांदीपनि आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर किया गया। शिविर में फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण शासकीय सांदीपनि आर एन ए उत्कृष्ट उ मा विद्यालयसांदीपनि आर एन ए उत्कृष्ट उ मा विद्यालय पिपरिया, हैंडबॉल एवं ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उ मा विद्यालय पिपरिया एवं टेबिल टेनिस खेल का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उ मा विद्यालय पचमढ़ी में दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में 8 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी बालक बालिका भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर का समय सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे एवं शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि श्री राजेंद्र विश्वकर्मा , श्री अरविंद रघुवंशी प्राचार्य शास कन्या शाला पिपरिया, श्री अरविंद शर्मा, खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्वीया, खेल शिक्षक सचिन पूर्वीया, रशीद शाह, नरेंद्र मालवी, गोविंद तिवारी, निशा ठाकुर, शशि उईके , राधामोहन पुरोहित, आशीष प्रजापति, आयुष भार्गव सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
पहले दिन आये छात्र छात्रा खेल मैदान पर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.