भोपाल दिनांक 12/ 5/ 2025/ (दयाराम कुशवाहा भोपाल) यह कार्यक्रम "पधारो गजानन" एक अनोखी सांस्कृतिक प्रस्तुति है जो भोपाल के रंग शोषियों कल्चर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। अधिवक्ता संघ सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एडवोकेट भारती यादव द्वारा दी गई प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम का संचालन नेपाल सिंह जी करेंगे, जो इसे एक सुगम और मनोरंजक रूप से प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विभा श्रीवास्तव, करण शाक्य, जीवन सरिता चौहान और रवि चौहान जैसे प्रतिभाशाली गायक भी अपने शानदार गीतों से समां बांधेंगे। यह कार्यक्रम 18 मई 2025 को, रविवार के दिन शाम 5:00 बजे, आईटीआई सांची गेट, गोविंदपुरा भेल, भोपाल में आयोजित होगा। सभी महानुभावों को इस विशेष अवसर पर हार्दिक स्वागत है।