निशुल्क ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी कर रहे अभ्यास
May 13, 2025
0
नर्मदापुरम 13/05/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया आर एन ए स्कूल खेल मैदान से खेल एवं युवा कल्याण विभाग नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया में 30 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शास सांदीपनि आर एन ए स्कूल खेल मैदान पर नियमित चल रहा है। प्रशिक्षण शिविर में 8 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के 80 खिलाड़ी बालक बालिका भाग ले रहे है। प्रशिक्षण में आज एन सी सी अधिकारी टी ओ देव कुमार एवं डॉ अरुण कुमार मोहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एकता और अनुशासन में रहते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने एवं खेल कौशल में सुधार बात कही। प्रशिक्षण शिविर में खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, कोच सचिन पुर्विया, आशीष प्रजापति, भूपेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Tags