नर्मदापुरम 14/08/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया अखण्ड भारत संकल्प संदेश को बढ़ावा देने के लिए पिपरिया में 20 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पिपरिया से सांडिया तक आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ मंगलवारा चौराहे से सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। *कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:*
- अखण्ड भारत संकल्प-इस यात्रा का उद्देश्य अखण्ड भारत के संकल्प को मजबूत करना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
-20 किलोमीटर की दौड़-यह दौड़ पिपरिया से सांडिया तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
- सांसद की उपस्थिति-सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों को अखण्ड भारत के संकल्प के प्रति जागरूक किया।
- *सांस्कृतिक महत्व*: अखण्ड भारत की अवधारणा भारतीय संस्कृति और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे इस यात्रा के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। ¹
इस प्रकार, अखण्ड भारत संकल्प संदेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस तिरंगा यात्रा दौड़ ने लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और अखण्ड भारत के संकल्प को प्रदर्शित किया।
बड़े ही गौरव का विषय है कि अखण्ड भारत का संदेश घर घर पहुंचाने हेतु पिपरिया से सांडिया तक तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया ।
20 कि.मी. की दौड़ संकल्प फाउंडेशन के युवा हाथों में तिरंगा थामे दौड़ेंगे।
पिपरिया एवं साड़िया के बीच पड़ने ने वाले ग्रामों में अखण्ड भारत का संदेश देते हुए इस दौड़ का समापन सांडिया के दिव्य ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में हुआ ।
भूतपूर्व जिला अध्यक्ष, संपत मूंदड़ा,भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र राय,खेल युवा कल्याण विभाग से प्रीतम पुरर्विया,अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कलोटी, बसंत जायसवाल भूतपूर्व सैनिक जवान निरंजन वैष्णव व साथीगण, नीलम पचौरी, मीरा गढवाल,सहित इस आयोजन में सम्मिलित हुये ।
इस प्रकार, अखण्ड भारत संकल्प संदेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस तिरंगा यात्रा दौड़ ने लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और अखण्ड भारत के संकल्प को प्रदर्शित किया।
बड़े ही गौरव का विषय है कि अखण्ड भारत का संदेश घर घर पहुंचाने हेतु पिपरिया से सांडिया तक तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया ।
20 कि.मी. की दौड़ संकल्प फाउंडेशन के युवा हाथों में तिरंगा थामे दौड़ेंगे।
पिपरिया एवं साड़िया के बीच पड़ने ने वाले ग्रामों में अखण्ड भारत का संदेश देते हुए इस दौड़ का समापन सांडिया के दिव्य ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में हुआ ।
भूतपूर्व जिला अध्यक्ष, संपत मूंदड़ा,भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र राय,खेल युवा कल्याण विभाग से प्रीतम पुरर्विया,अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कलोटी, बसंत जायसवाल भूतपूर्व सैनिक जवान निरंजन वैष्णव व साथीगण, नीलम पचौरी, मीरा गढवाल,सहित इस आयोजन में सम्मिलित हुये ।
आयोजक : संकल्प फाउंडेशन एवं अखंड भारत संकल्प समिति ने किया ।