Type Here to Get Search Results !

*🌈💫अवैध शराब तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार,एक फरार*.......*🌈💫अवैध शराब की 20 पेटी जब्त*

नर्मदापुरम/इटारसी(नेहा मालवीय)।जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी श्रखंला मे  इटारसी पुलिस ने  एक व्यक्ति से 20 पेटी मे 1000 नग देशी मदिरा प्लेन कवार्टर 180 लीटर शराब कुल कीमती 65000 /- रुपये की अवैध शराब जप्त की। बताया जा रहा है कि  इटारसी के पीपल मोहल्ला क्षेत्र मे एक खडंहरनुमा  मकान की घेराबंदी कर शेख अमीर उर्फे अम्मू पिता शेख रशिद उम्र 33 साल नि पीपल मोहल्ला इटारसी  सेनू उर्फे सादब शाह पिता सलामत शाह नि पीपल मोहल्ला  अपने पास 20 पेटी अवैध शराब लिये रखे मिलने पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।जिसमे से एक व्यक्ति सेनू उर्फे सादब शाह पिता सलामत शाह नि पीपल मोहल्ला इटारसी मौके से फरार हो गया। शेख अमीर उर्फे अम्मू पिता शेख रशिद उम्र 33 साल नि पीपल मोहल्ला इटारसी से अवैध 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वाटर 1000 नग कीमती 65000/- रूपये की अवैध शराब विधिवत जप्त की गई। आरोपी शेख अमीर उर्फे अम्मू को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिवत पेश किया जा रहा है। एक आरोपी फरार सेनू उर्फे सादब शाह की तलाश जारी है।इस कारवाई मे टीआई गौरव सिंह बुडेला ,एसएसपी राधेश्याम पवार, महेंद्र उइके, एसएसपी श्रद्धा राजपूत, एसएसपी राहुल पटेल, एसएसपी अनिल ठाकुर, एसएसपी संजय रघुवंशी, प्र.आर. भगवेन्द्र, आर.के.  हरीश डिगरसे, आर,गजेंद्र एवं इटारसी आबकारी विभाग के अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आर.एस. राजेश गौड़ आर. दुर्गेश पठारिया आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.